1956 में बाबा साहब यहीं बने थे बौद्ध
याद किये गये भीमराव अंबेडकर
नागपुर में शुक्रवार को दीक्षाभूमि में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में डा. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी दिखाई दे रहे हैं। -प्रेट्र
मोदी ने दीक्षाभूमि के पवित्र परिसर में डॉ बाबासाहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कुछ मिनट तक हाथ जोड़कर प्रार्थना भी की। दलितों के मसीहा और संविधान निर्माता अंबेडकर ने वर्ष 1956 में इसी जगह पर अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। दिल्ली सहित देश के सभी हिस्सों में शुक्रवार को संविधान निर्माता अंबेडकर को याद किया गया। दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस सहित कई दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
भीम एप से जोड़ने पर 10 रुपये कैशबैक
दीक्षाभूमि में शुक्रवार को डॉ बीआर अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। मोदी ने एक जनसभा में कहा, ‘भीम एप और डिजिटल भुगतान के अन्य उपाय भ्रष्टाचार की समस्या से लड़ाई है।’ नकदीरहित लेनदेन में युवाओं को जोड़ने के लिए मोदी ने कहा कि आप किसी को भीम एप से जोड़ोगे तो आपको 10 रुपये का कैश-बैक मिलेगा। यानी अगर एक दिन में 20 लोगों को जोड़ा तो 200 रुपये मिलेंगे।